”आप” में फिर एक बार बगावत के सुर, शांति भूषण ने कहा- मैंने कोई बैठक नहीं बुलाई
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 मार्च को होनी है इससे पहले पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. आज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य (पंजाब )अशोक तलवार ने संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि 28 मार्च के पहले एक अनौपचारिक बैठक […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 मार्च को होनी है इससे पहले पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. आज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य (पंजाब )अशोक तलवार ने संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि 28 मार्च के पहले एक अनौपचारिक बैठक बुलायी गई है जिसके लिए उनके पास फोन आया है. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे मैसेज में कहा गया है कि 27 मार्च को एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में स्वराज के मुद्दे पर बात होगी. इसमें देशभर से लगभग 127 कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.
इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता शांति भूषण ने कहा कि 27 मार्च को जो बैठक बुलायी गयी है इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैंने कोई बैठक नहीं बुलायी है. यदि किसी ने बैठक बुलायी भी है तो में इसमें शामिल नहीं होने जा रहा हूं. मैं केवल 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लूंगा और अपने विचार रखूंगा.
अशोक तलवार के द्वारा केजरीवाल को लिखे इस पत्र के बाद आप का माहौल बिगड़ सकता है. अपनी राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक से दो दिन पहले आम आदमी पार्टी टूट के कागार पर आ गई है. वहीं प्रशांत भूषण कैंप की ओर से एक पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संस्थापक सदस्यों को वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए जो नवंबर 2012 में पार्टी की स्थापना के दौरान मौजूद थे. खबर है कि आज पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास पार्टी नेता योगेंद्र यादव और संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे.
नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार विश्वास के बातचीत के बाद भी विरोधी पक्ष झुकने को तैयार नहीं दिख रहा है. आपको बता दें कि 4 मार्च को पार्टी ने पीएसी से नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को निकाल दिया था जिसके बाद एक के बाद एक पार्टी विरोधी स्वर उजागर होने लगे. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मुद्दे पर फैसले लिये जायेंगे जिसमें से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव का मुद्दा अहम होगा.
केजरीवाल पर ब्लॉग बम