हुर्रियत महिला नेता ने श्रीनगर में फहराया पाकिस्तानी झंडा, गाया पाक का राष्ट्रगान, FIR दर्ज
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसमें एक महिला को भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए देखा जा सकता है. झंडा फहराने के बाद उस महिला ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान भी गाया है. इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.जम्मू-कश्मीर में जब से पीडीपी और […]
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसमें एक महिला को भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए देखा जा सकता है. झंडा फहराने के बाद उस महिला ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान भी गाया है. इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.जम्मू-कश्मीर में जब से पीडीपी और भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी है, विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा को जहां संघ का आईना माना जाता है, वहीं पीडीपी को हुर्रियत का रहनुमा कहा जाता है.
पीडीपी ने अपने शुरुआती कृत्यों से यह स्पष्ट करने का भी प्रयास किया है कि वह कश्मीर विवाद को नया रंग देने में कोई कशर नहीं छोड़ेगा. शपथग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव की सफलता का श्रेय पाकिस्तान और आतंकवादियों को दिया था. यह विवाद अभी सुलझा भी नहीं था कि हुर्रियत नेता मसरत आलम को रिहा कर नया विवाद पैदा कर दिया.
और मंगलवार को तो हद हो गई, जब एक महिला अलगावादी नेता आसिया अंद्राबी ने अन्य महिलाओं के साथ श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस पर ना केवल पाकिस्तानी झंडा फहराया बल्कि पाकिस्तानी राष्ट्रीय गान भी गाया. उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित भी किया. सईद सरकार की छूट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक खुद को भारत का नागरिक कहने की जगह विवादित क्षेत्र का नागरिक बताते हैं.
एक अंग्रेज़ी चैनल की रिपोर्ट के साथ दिखाए विडियो में आसिया अंद्राबी को कहते सुना जा सकता है, ‘सभी ज़िला मुख्यालयों पर पाकिस्तान दिवस मनाया जा रहा है. श्रीनगर में मेरी मौजूदगी में पाकिस्तान का झंडा फहराने के साथ वहां का राष्ट्रीय गान भी गाया गया.’ गौरतलब है कि पाक दिवस पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के पाक उच्चायोग जाने पर बवाल मचा हुआ है, जहां कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था.
विपक्ष इस पर सीधा निशाना साधते हुए वीके सिंह के इस्तीफे की भी मांग कर चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी झंडा फहराने वाली महिला की पहचान आसिया अंद्राबी जमीयत उल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर आशिक हुसैन फक्तू उर्फ मोहम्मद कासिम की पत्नी है. फक्तू पिछले बाइस साल से श्रीनगर जेल में बंद है. फक्तू को मानवाधिकार कार्यकर्ता एचएन वांचू की हत्या के केस में उम्रकैद की सज़ा सुनायी गयी थी. आसिया अंद्राबी कश्मीर की अलगाववादी नेता और दुख्तराने मिल्लत की प्रमुख हैं.