बेंगलुरु : कर्नाटक के चर्चित आइएएस अधिकारी डीके रवि के मौत मामले की जांच कर रही राज्य सरकार की जांच एजेंसी सीआइडी पर उनके ससुरने गंभीर आरोप लगाया है. रवि के ससुरने कहा है कि इस मामले की जांच कर रही सीआइडी टीम ने उनके घर से लिये गये सीसीटीवी फुटेज के कुछ अहम हिस्सों को नष्ट कर दिया है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले इस मामले की सीबीआइ जांच कराने का एलान राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कर्नाटक विधानसभा में किया है.
उससे ठीक पहले आइएएस रवि की पत्नी की याचिका पर अदालत ने सीआइडी की अंतरिम रिपोर्ट को जारी करने पर रोक लगा दी थी. माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के कारण पूरे कर्नाटक में लोकप्रिय आइएएस रवि की मौत ने राज्य में राजनीतिक रंग ले लिया. राज्य की मुख्य विपक्ष भाजपा ने बेंगलुरु से कर्नाटक तक इस मामले की सीबीआइ जांच कराने के लिए अभियान चला दिया. यहां तक कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गयी.
आइएएस रवि की मां ने इस पूरे मामले पर सोनिया गांधी को खुला पत्र लिखा. जिसके जवाब में सोनिया गांधी ने फोन कर आइएएस रवि की पत्नी से बात की और उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. उन्होंने उन्हें एक पत्र भी लिखा और मुख्यमंत्री को सीबीआइ जांच कराने का निर्देश भी दिया.