27 को वाजपेयी और 30 को मालवीय जी को मिलेगा भारत रत्न
नयी दिल्लीःपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को भारत रत्न प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सरकार आगामी 30 मार्च को शिक्षाविद और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के परिवार को भारत रत्न प्रदान करेगी. […]
नयी दिल्लीःपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को भारत रत्न प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी के आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सरकार आगामी 30 मार्च को शिक्षाविद और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के परिवार को भारत रत्न प्रदान करेगी. भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी खुद प्रोटोकोल से अलग हटके पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के घर जाएंगे और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भेंट करेंगे.
गौरतलब हैं कि केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीया को प्रतिष्ठित भारत रत्न अवार्ड देने की घोषणा की थी. अभी तक 43 लोगों को भारत रत्न अवार्ड से सम्म्मानित किया जा चुका है. जिसमें वैज्ञानिक सीवी रमन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायक लता मंगेशकर और राजनीतिज्ञ सी राजागोपालचार्य शामिल है.अभी तक कुल 43 लोगों को भारत रत्न अवॉर्ड दिया जा चुका है.