नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने एमसीडी के भ्रष्टाचार पर निशाना साधा. यहां उन्होंने चुनाव से पहले किये गये वादों की भी चर्चा करते हुए कहा कि हमने अपने वादे के अनुसार बिजली और पानी का दाम कम कर दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि हम एमसीडी को भी मुनाफे में ले आयेंगे लेकिन भाजपा को एमसीडी में जारी भ्रष्टाचार और घाटे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
केजरीवाल ने पानी कटौती पर कहा कि वीआईपी इलाकों में पानी की कटौती होनी चाहिए. नेताओं और मंत्रियों का भी पानी कटे. आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली में सत्ता पर हो लेकिन पिछले दिनों आप में फूट की खबरें मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के नेता अशोक तलवार ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आशंका जताई है कि कुछ लोग पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. अशोक तलवार का कहना है कि उन्हें लगातार फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें 28 मार्च से पहले दिल्ली आने को कहा जा रहा है.