झारखंड, ओड़िशा और राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा नहीं

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि झारखंड, ओड़िशा और राजस्थान विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए मौजूदा मानदंडों को पूरा नहीं करते जबकि बिहार के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 7:55 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि झारखंड, ओड़िशा और राजस्थान विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए मौजूदा मानदंडों को पूरा नहीं करते जबकि बिहार के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है.

योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड, ओड़िशा और राजस्थान के विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के अनुरोधों को मौजूदा मानदंडों के संदर्भ में जांचा गया. इस संबंध में विचार विमर्श करने के बाद पाया गया कि तीनों राज्य विशेष दर्जा प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं हैं.

शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में झारखंड सरकार को जनवरी 2013 में और ओड़िशा तथा राजस्थान को मई 2013 में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के अनुरोध के मामले में सितंबर 2011 में एक अंतर.मंत्रलयी समिति का गठन किया गया. इस समूह ने 30 मार्च 2012 को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. बिहार राज्य के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version