उत्तराखंड त्रासदी पर पुनर्वास-पुनर्निर्माण के लिए कैबिनेट समिति गठित : सरकार
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि उत्तराखंड में हाल में भीषण वर्षा और बाढ़ के कारण हुई त्रासदी के बाद पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कायो’ की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक कैबिनेट समिति गठित की गयी है तथा केंद्र इस मामले में प्रभावित राज्य को सभी प्रकार की सहायता मुहैया […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि उत्तराखंड में हाल में भीषण वर्षा और बाढ़ के कारण हुई त्रासदी के बाद पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कायो’ की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में एक कैबिनेट समिति गठित की गयी है तथा केंद्र इस मामले में प्रभावित राज्य को सभी प्रकार की सहायता मुहैया करा रहा है. गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने उत्तराखंड में हुई त्रासदी के बारे में राज्यसभा में हुई अल्पकालिक चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस कैबिनेट समिति को उत्तराखंड में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कायो’ में व्यापक दिशानिर्देशन का जिम्मा दिया गया है. साथ ही यह जरुरत के अनुरुप निर्णय कर सकेगी.
हालांकि मंत्री के जवाब से असंतोष जताते हुए भाजपा के सदस्य सदन से वाक आउट कर गये.
इससे पूर्व रामचन्द्रन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आयी इस त्रासदी के लिए 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों ने भी इस पर्वतीय राज्य के लिए सहायता की घोषणा की है.उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आयी त्रासदी में राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों, गैर सरकारी संगठन तथा सशस्त्र बलों की पहल के कारणों हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनकी जान बचायी गयी. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में 580 लोगों की जान गयी जबकि 5400 से अधिक लोग अभी तक लापता हैं.