यात्रा रोका तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगेः विहिप
मुंबई: विश्व हिंदू परिषद :विहिप: ने आज यहां कहा कि अयोध्या में ‘84 कोसी परिक्रमा यात्रा ’ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी और अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे बाधित करने का प्रयास किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. विहिप नेता वेंकटेश आबदेव ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि […]
मुंबई: विश्व हिंदू परिषद :विहिप: ने आज यहां कहा कि अयोध्या में ‘84 कोसी परिक्रमा यात्रा ’ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी और अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे बाधित करने का प्रयास किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. विहिप नेता वेंकटेश आबदेव ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्या में परिक्रमा पर प्रतिबंध लगाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की निंदा की है.
आबदेव ने कहा, ‘‘अगर कोई इसे बाधित करने का प्रयास करता है तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. अगर उत्तर प्रदेश सरकार यात्रा को रोकने का प्रयास करती है तो उसे इसका नतीजा भुगतना होगा.’’ उन्होंने कहा कि ‘कोसी परिक्रमा यात्रा ’ 24 अगस्त से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.उन्होंने कहा, ‘‘परिक्रमा को प्रतिबंधित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की हम निंदा करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि ‘परिक्रमा’ में देशभर के हिंदू साधू-संत हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र से तकरीबन 400 साधू परिक्रमा में हिस्सा लेंगे. महाराष्ट्र सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार के दबाव का शिकार नहीं होना चाहिए.’’ नए सिरे से मांग करते हुए आबदेव ने कहा कि सरकार को संसद में अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए कानून बनाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘साल 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भगवान राम के मंदिर का अस्तित्व था. इसलिए इसमें और कोई विलंब नहीं होना चाहिए.’’