संघर्ष-विराम के उल्लंघन से बाज आए पाकिस्तान: उमर

कठुआ (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पाकिस्तान से कहा कि वह नियंत्रण रेखा के पास बार-बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन करने से बाज आए. उमर ने यह भी कहा कि सीमा के दोनों तरफ रहने वाले लोग ऐसी घटनाओं का दंश झेलते हैं और इनसे दोनों देशों के रिश्तों में सुधार नहीं आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 8:26 PM

कठुआ (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पाकिस्तान से कहा कि वह नियंत्रण रेखा के पास बार-बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन करने से बाज आए. उमर ने यह भी कहा कि सीमा के दोनों तरफ रहने वाले लोग ऐसी घटनाओं का दंश झेलते हैं और इनसे दोनों देशों के रिश्तों में सुधार नहीं आने वाला. कठुआ जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के दौरान उमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे अच्छी बात यह है कि हमें (भारत और पाकिस्तान को) संघर्ष-विराम स्वीकार करना चाहिए और इसका आदर करना चाहिए तथा सीमा के दोनों तरफ रहने वाले लोगों की संरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.’’

मुख्यमंत्री से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे संघर्ष-विराम उल्लंघन और दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार की संभावनाओं से जुड़े सवाल किए गए थे.

उमर ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के करीब रह रहे लोगों को कष्ट झेलना पड़ता है..चाहे वह इस तरफ से हो या उस तरफ से..उन्हें संघर्ष-विराम उल्लंघन का दंश झेलना होता है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संघर्ष-विराम उल्लंघन कोई नई बात नहीं है..हम बार-बार कहते रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के नेता..संघर्ष-विराम स्वीकार करें..नियंत्रण रेखा की दोनों तरफ के लोगों के फायदे के लिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझ नहीं पाता कि संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान को मिलता क्या है..जहां कहीं भी वह संघर्ष-विराम का उल्लंघन करता है, हम मजबूती से पलटवार करते हैं और पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ता है.’’

Next Article

Exit mobile version