मुंबई: कांग्रेस ने टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सरकार को हुए घाटे के आंकड़ों को आज फर्जी बताया. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने एक यहां इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर में एक कार्यक्रम में कहा कि यह फर्जी (आंकड़े) है. आंकड़े कुछ नहीं हैं. हमारा मानना है कि यह पूरी तरह से गलत हैं.
उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट पर उच्चतम न्यायालय ने सवाल उठाए हैं.उन्होंने कहा कि एक संस्थान के तौर पर हम कैग को चुनौती नहीं दे रहे हैं लेकिन मैं आपसे सीधी बात कह सकता हूं कि ये (नुकसान के आंकड़े) फर्जी हैं.
खाद्य सुरक्षा विधेयक पर झा ने कहा कि इसे धन का नुकसान नहीं होगा.