मुंबई गैंग रेप केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

मुंबई :मुंबई पुलिस ने 23 वर्ष की फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के तीसरे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार तीसरे आरोपी, की पहचान सिराज रहमान के रुप में हुई. यह करीब 25 साल का है. उसे आज देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 4:20 AM

मुंबई :मुंबई पुलिस ने 23 वर्ष की फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के तीसरे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार तीसरे आरोपी, की पहचान सिराज रहमान के रुप में हुई. यह करीब 25 साल का है. उसे आज देर शाम मुंबरा इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसे रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है.

इसके पूर्व पुलिस की अपराध शाखा ने दूसरे आरोपी विजय जाधव को तड़के मदनपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया.पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, हमने सामूहिक बलात्कार मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

उन्होंने बताया कि जांच सही दिशा में आगे चल रही है और हमें उम्मीद है कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द की गिरफ्तार कर लिया जायेगा.मामले में पहले गिरफ्तार किये गये 19 वर्षीय बेरोजगार आरोपी की पहचान चांद बाबू सत्तात शेख उर्फ मोहम्मद अब्दुल के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version