कान्वेंट बलात्कार आरोपियों का मुकदमा नहीं लडेगी बार एसोसिएशन

कृष्णानगर: रानाघाट की स्थानीय बार एसोसिएशन ने नदिया जिले के रानाघाट में कथित डकैती और नन से बलात्कार मामले के आरोपियों का मुकदमा नहीं लडने का फैसला किया है. रानाघाट बार एसोसिएशन के सचिव मिलन सरकार ने कहा, ‘‘हमने कान्वेंट डकैती और बलात्कार मामले के आरोपियों का मुकदमा नहीं लडने का निर्णय किया है क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 6:28 AM

कृष्णानगर: रानाघाट की स्थानीय बार एसोसिएशन ने नदिया जिले के रानाघाट में कथित डकैती और नन से बलात्कार मामले के आरोपियों का मुकदमा नहीं लडने का फैसला किया है.

रानाघाट बार एसोसिएशन के सचिव मिलन सरकार ने कहा, ‘‘हमने कान्वेंट डकैती और बलात्कार मामले के आरोपियों का मुकदमा नहीं लडने का निर्णय किया है क्योंकि यह जघन्य अपराध है.’’ मुंबई में आज गिरफ्तार किए गए सलीम शेख को सीआईडी ने यहां की अदालत में पेश किया. मामले में यह पहली गिरफ्तारी है जो घटना के 11 दिन बाद हुई है. बहरहाल सलीम को सब डिविजनल कानूनी सहयोग समिति से कानूनी सहायता मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version