आज ”आप” से बाहर किये जा सकते हैं भूषण और यादव
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले धडे तथा असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण एवं योगेंद्र यादव के बीच का विवाद और गहरा गया जब इन दोनों ने पार्टी नेतृत्व को खुलकर चुनौती दी. ऐसा लगता है कि आज पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यादव और भूषण को […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले धडे तथा असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण एवं योगेंद्र यादव के बीच का विवाद और गहरा गया जब इन दोनों ने पार्टी नेतृत्व को खुलकर चुनौती दी. ऐसा लगता है कि आज पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यादव और भूषण को आप से बाहर करने का फैसला हो सकता है.
सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल धडा यादव और भूषण को इस आरोप के तहत पार्टी से बाहर करने के लिए बैठक में एक प्रस्ताव ला सकता है कि इन दोनों ने केजरीवाल को आप के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने के लिए कथित तौर पर साजिश रची.
पार्टी के दोनों धडों के बीच चल रहे तीखे वाक युद्ध के बीच आज नया आडियो टेप सामने आया जिसमें केजरीवाल पार्टी के एक स्वयंसेवी से बातचीत करते हुए भूषण और यादव के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस टेप में केजरीवाल नई पार्टी बनाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. आप ने इसे केजरीवाल को बदनाम करने की एक और साजिश करार दिया.
भूषण और यादव के करीबी लोगों का कहना है कि दोनों नेता यह टेप सुनकर हैरान रह गए और इस नतीजे पर पहुंचे कि बातचीत जारी रखने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि केजरीवाल पहले ही उन्हें पार्टी से बाहर करने का फैसला कर चुके हैं. उधर, सुलह समझौते की वार्ता विफल होने के एक दिन बाद आज भूषण और यादव ने केजरीवाल पर पार्टी को चंदे के सिद्धांत एवं आंतरिक लोकतंत्र को लेकर समझौता करने का आरोप लगाया. दोनों ने दावा किया कि केजरीवाल ने हमें धमकी दी कि वह अपने सभी विधायकों के साथ मिलकर एक क्षेत्रीय पार्टी गठित कर लेंगे क्योंकि वह हमारे साथ काम नहीं कर सकते.