राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने रामनवमी पर देशवासियों को शुभकामनायें दीं

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राम नवमी की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को शुभकामनायें दीं.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, राम नवमी के आनंदमय अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कामना की, मर्यादा पुरुषोत्तम के रुप में राम का जीवन हमें विचारों, शब्दों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:55 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राम नवमी की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को शुभकामनायें दीं.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, राम नवमी के आनंदमय अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

उन्होंने कामना की, मर्यादा पुरुषोत्तम के रुप में राम का जीवन हमें विचारों, शब्दों और कार्यों में महानता अर्जित करने के लिए प्रेरित करे. भगवान हमारे लोगों के हृदय में संकटों एवं दु:ख के क्षणों में उचित एवं निष्पक्ष आचरण करने की भावना संचारित करें. उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने भगवान राम के जन्मदिवस राम नवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि भगवान राम का जीवन और संदेश हमें सर्वश्रेष्ठ नैतिक और मानवीय मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करे.

उन्होंने कहा, भगवान राम का जीवन और संदेश हमें सर्वश्रेष्ठ नैतिक और मानवीय मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करे. इस पावन दिवस पर आइये, हम एक शांतिपूर्ण, सद्भावनापूर्ण और धर्मनिरपेक्ष समाज का निर्माण करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करें.

Next Article

Exit mobile version