राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सात प्रस्ताव पेश कर सकता है आप का असंतुष्ट धडा
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों और आप की विभिन्न शाखाओं के अन्य पदाधिकारियों ने आज सात प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया जिनमें से ज्यादातर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव द्वारा की गई मांगों से जुडे हुए हैं. वाईएमसीए में आप के राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अनौपचारिक बैठक में करीब 75 सदस्य तथा […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों और आप की विभिन्न शाखाओं के अन्य पदाधिकारियों ने आज सात प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया जिनमें से ज्यादातर प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव द्वारा की गई मांगों से जुडे हुए हैं.
वाईएमसीए में आप के राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अनौपचारिक बैठक में करीब 75 सदस्य तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने सात सूत्री एजेंडा तय किया जिसे कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रखा जाएगा. परिषद के एक सदस्य ने कहा, दो घंटे की बैठक के बाद, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कम से कम सात बिन्दु हैं जिन पर बैठक के दौरान सर्वप्रथम ध्यान देने की जरुरत है.