गोवा में स्लीवलेस टॉप और जींस पहनने पर लगी पाबंदी हटायी गयी
पणजी : गोवा के कला एवं संस्कृति विभाग ने कार्यालय में ड्रेस कोड पर अपने परिपत्र को वापस ले लिया है और नये निर्देश में अपने कर्मचारियों को सेमी फॉर्मल और स्मार्ट कैजुअल ड्रेस पहनने की अनुमति दे दी है. विभाग ने इससे पहले कार्यालय में स्लीवलेस टॉप और जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया […]
पणजी : गोवा के कला एवं संस्कृति विभाग ने कार्यालय में ड्रेस कोड पर अपने परिपत्र को वापस ले लिया है और नये निर्देश में अपने कर्मचारियों को सेमी फॉर्मल और स्मार्ट कैजुअल ड्रेस पहनने की अनुमति दे दी है. विभाग ने इससे पहले कार्यालय में स्लीवलेस टॉप और जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसपर विपक्षी कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आयी थी.
निदेशक प्रसाद लोलीनकर द्वारा कल जारी आदेश में कहा गया है, सभी कर्मचारियों को अब सूचित किया जाता है कि वे सेमी फॉर्मल या फॉर्मल या स्मार्ट कैजुअल ड्रेस इस विभाग के आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कार्यालय में पहन सकेंगे ताकि कार्यालय में उचित शिष्टाचार को कायम रखा जा सके. कला एवं संस्कृति मंत्री दयानंद मंडरेकर ने सदन में एक सवाल के जवाब में पिछले आदेश की पुष्टि की थी.
पिछले मेमो में कहा गया था, एक बार फिर निर्देश दिया जाता है कि कर्मचारी सिर्फ औपचारिक पोशाक पहनेंगे और जींस, कॉर्डरॉय, टी-शर्ट, कई पॉकेट वाले ट्राउजर और स्लीवलेस पोशाक कार्यालय की घड़ी में और निदेशालय के आधिकारिक कार्यक्रमों में नहीं पहनेंगे.