12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये, आम आदमी पार्टी की बैठक में मचे घमासान पर किसने क्या कहा

नयी दिल्लीः आप के बिखराव पर कई विरोधी खेमों में खुशी है तो कई इस चिंता में है कि पार्टी दिल्ली की जनता से किया हुआ वादा भूलने ना लगे. कई नेताओं ने अरविंद को सलाहें दी है तो किसी ने यह जता दिया की उनके द्वारा की गयी भविष्यवाणी सच साबित हुई. इस बिखराव […]

नयी दिल्लीः आप के बिखराव पर कई विरोधी खेमों में खुशी है तो कई इस चिंता में है कि पार्टी दिल्ली की जनता से किया हुआ वादा भूलने ना लगे. कई नेताओं ने अरविंद को सलाहें दी है तो किसी ने यह जता दिया की उनके द्वारा की गयी भविष्यवाणी सच साबित हुई. इस बिखराव पर आइये जानते हैं दूसरी पार्टी के नेताओं का क्या कहना है.

उमर अब्दुल्ला ( नेशनल कॉफ्रेंस)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ‘‘आप ने हम लोगों के समान ही बनने का फैसला कर लिया है’’ जबकि कई लोगों का सुझाव था कि पारंपरिक राजनीतिक दलों को अरविन्द केजरीवाल नीत संगठन जैसा बनना चाहिए. नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष आप नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान पर टिप्पणी कर रहे थे. आप की राष्ट्रीय परिषद की आज दिल्ली में हुयी बैठक में चार असंतुष्ट नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया. उमर ने ट्विटर पर लिखा कि टिप्पणीकार पुरानी राजनीतिक पार्टियों को आप के समान बनने की सलाह दे रहे थे लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आप ने हम लोगों जैसा बनने का फैसला कर लिया है.
साजिया इल्मी ( भाजपा)
भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने आप के अंदर जारी गतिरोध पर प्रतिक्रिया दी हालांकि वेंकैया नायडू ने इस पूरे विवाद पर कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया वहीं अरुण जेटली, सतीश उपाध्याय, साजिया इल्मी, विनोद कुमार बिन्नी ने इस पर अपने विचार सामने रखे. साजिया और बिन्नी अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का यह मौका नहीं चूके. वहीं जेटली ने चिंता जतायी की दिल्ली की जनता से किये गये वादे पर पार्टी ध्यान दे. सतीष उपाध्याय ने कहा, इसमें कुछ नया नहीं है जो भी पार्टी के सुप्रीमो अऱविंद केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठायेगा उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. साजिया ने कहा, आप कुछ लोगों को हमेशा बेवकुफ बना सकते हैं, सभी को कुछ समय के लिए बेवकुफ बना सकते है पर सभी लोगों को हमेशा बेवकुफ नहीं बना सकते. केजरीवाल मुख्यमंत्री है उनके सबसे अच्छे साथी उपमुख्यमंत्री है उन दोनों का गठजोड़ है उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं वह सबका फायदा उठाते है. अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरीके से सत्ता की ताकत चाहिए
अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस)
कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर जो गतिरोध जारी है उसे ठीक करने की जिम्मेदारी उनकी है उन्हें आपसी मतभेद को सुलझाना चाहिए और दिल्ली की जनता से उन्होंने चुनाव के दौरान जो वादा किया है उन्हें पुरा करना चाहिए. हमारी सबसे बड़ी चिंता यही है कि आप जनता से किया हुआ अपना वादा निभाये. वहीं संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस तरह पार्टी के कुछ लोगों ने आज अपनी ही पार्टी के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है जनता कुछ दिनों में उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी.
अन्ना हजारे( समाजसेवी)
समाजसेवी अन्ना हजारे ने आप पार्टी के अंदर जारी गतिरोध पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ये पार्टी के अंदर का मामला है मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता यह पूरा मामला मेरी समझ के बाहर है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें