सुशील कुमार ने लगाया रिश्वत पेश करने का आरोप

नयी दिल्ली : 2010 में आयोजित हुए विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में हारने के लिए पहलवा सुशील कुमार को रिश्वत पेश की गई थी. यह खुलासा स्वंय सुशील कुमार ने किया. एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने बयान में सुशील ने खुलासा किया है कि 2010 के विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जब वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 10:43 AM

नयी दिल्ली : 2010 में आयोजित हुए विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में हारने के लिए पहलवा सुशील कुमार को रिश्वत पेश की गई थी. यह खुलासा स्वंय सुशील कुमार ने किया.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए अपने बयान में सुशील ने खुलासा किया है कि 2010 के विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जब वह रूस के एलेन गोगेव के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए थे तो उन्हें बाउट हारने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया गया था. खबरों के मुताबिक सुशील ने कहा, ‘मेरे साथ के लोगों में एक मेरे पास आया था और उसने कहा कि कुछ लोग उनसे फाइनल बाउट के बारे में बात करना चाहते हैं, और जब उसने मुझे पूरा मामला बताया तो मेरे होश उड़ गए. जो रकम मुझे ऑफर की गई थी वह करोड़ों में थी. एक पहलवान के लिए यह रकम काफी बड़ी और अच्छी नजर आ रही थी. इस ऑफर को हमारे एक विदेशी कोच तक पहुंचाया गया था.

चैंपियनशिप रूस में हो रही थी और फाइनल में मेरा विरोधी भी रूसी था इसलिए उनका कहना था कि फाइनल में उनका खिलाड़ी जीतना चाहिए. मैंने कहा कि यह बहुत हैरान करने वाला है, हम खिताब भारत ले जाने की कगार पर हैं और मुझे फाइनल हारने के लिए बोला जा रहा है.’ इसके बाद सुशील ने इन बातों को नजरअंदाज किया और फाइनल पर ध्यान केंद्रित करते हुए खेलने उतरे और गोगेव को 3-1 से पस्त करते हुए इतिहास रचा और भारत को पहली बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कराया.

Next Article

Exit mobile version