आप में घमासान पर दिग्विजय ने ली चुटकी, कहा खाता न बही, केजरीवाल जो कहे सही

गुना, मध्यप्रदेश: कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी में अब वही रह पायेंगे जिन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रखना चाहेंगे.सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आप में मचे घमासान के बारे में पूछने पर कहा, मैं तो पहले ही कहता था, ह्यखाता न बही, केजरीवाल जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 9:48 PM

गुना, मध्यप्रदेश: कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी में अब वही रह पायेंगे जिन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रखना चाहेंगे.सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आप में मचे घमासान के बारे में पूछने पर कहा, मैं तो पहले ही कहता था, ह्यखाता न बही, केजरीवाल जो कहे सही.

उन्होंने कहा, अब यह सही साबित हो गया है. आप में उदारवादी और धर्मनिरपेक्ष लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. केजरीवाल के स्टिंग आपरेशन, जिसमें केजरीवाल को पार्टी के कुछ नेताओं के लिए अपशब्दों का उपयोग करते सुना गया है, के संबंध में पूछने पर सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, अब जनता ही देखे कि जिन्हें साफ सुथरे और पारदर्शी राजनीति के लिये विधानसभा में चुना था, अब वह कैसा आचरण कर रहे हैं.

राज्यसभा के सत्रावसान के बाद केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण विधेयक के लिए नया अध्यादेश लाए जाने संबंधी समाचारों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि कांगे्रस देखेगी कि केंद्र सरकार कैसा विधेयक या अध्यादेश लाती है, उसके मुताबिक ही पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी.

Next Article

Exit mobile version