बोइंग ने भारतीय वायुसेना को तीसरा सी-17 विमान सौंपा

वाशिंगटन : बोइंग ने भारतीय वायुसेना को तीसरा सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य मालवाहक विमान सौंपा.विमान कंपनी की लांग बीच प्रतिष्ठान से 20 अगस्त को भारत रवाना हुआ. बोइंग दो माह पहले ही दो सी-17 एयरलिफ्टर भेज चुकी है. इस बीच बोइंग कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि वह इस साल भारतीय वायुसेना को दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 1:14 PM

वाशिंगटन : बोइंग ने भारतीय वायुसेना को तीसरा सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य मालवाहक विमान सौंपा.विमान कंपनी की लांग बीच प्रतिष्ठान से 20 अगस्त को भारत रवाना हुआ. बोइंग दो माह पहले ही दो सी-17 एयरलिफ्टर भेज चुकी है. इस बीच बोइंग कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि वह इस साल भारतीय वायुसेना को दो और सी-17 विमान सौंपेगी जबकि अगले साल पांच विमान सौंपे जाएंगे.

वर्ष 1991 से संचालन में सी-17 एक विशाल परिवर्तनशील विमान है जो लंबी दूरी तक भारी बोझ ले जा सकता है और उबड़ खाबड़ एवं असमतल सतहों पर उतर सकता है. दूनिया भर में मानवीय और सैन्य अभियानों में इस विमान का उपयोग होता है.

Next Article

Exit mobile version