पोल खुलने के डर से संसद नहीं चलने दे रही है कांग्रेस : भाजपा
नयी दिल्ली : संसद में कामकाज बाधित होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ पार्टी कोयला घोटाला और अन्य मुद्दे पर पोल खुलने के डर से सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है. भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा […]
नयी दिल्ली : संसद में कामकाज बाधित होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ पार्टी कोयला घोटाला और अन्य मुद्दे पर पोल खुलने के डर से सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है.
भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा , संसद में कामकाज सुचारु रूप से नहीं चलने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. भाजपा कार्यवाही चलाना चाहती है लेकिन सत्तारुढ़ पार्टी के कुप्रबंधन के कारण कामकाज नहीं चल रहा है.
उन्होंने कहा, सरकार सदन में कार्यवाही चलाने, खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा कराने और पास कराने का केवल दिखावा कर रही है क्योंकि सत्तारुढ पार्टी के सदस्य ही कामकाज में बाधा डाल रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, उन्हें डर है कि संसद चलेगी तो कोयला ब्लॉक आवंटन जैसे मामलों पर उनकी पोल खुल जायेगी.
गौरतलब है कि एकीकृत आंध्र के समर्थन में तेदेपा और गैर तेलंगाना क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी सदस्यों के भारी शोरशराबे के कारण संसद की कार्यवाही पिछले कई दिन से लगातार बाधित हो रही है.