बेंगलुरु : एक महिला आईएएस अधिकारी के पति ने उच्च न्यायालय में कर्नाटक सरकार एवं तीन अन्य के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर की. महिला अधिकारी नौकरशाह डी. के. रवि के बैच की हैं जिनके मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. याचिका कर्नाटक सरकार के खिलाफ दायर की गई है जिसमें सरकार का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव एवं अन्य प्रतिवादी करेंगे. रवि की ‘‘अप्राकृतिक मौत’’ पर जांच के सिलसिले में ‘‘अदालत के आदेशों का उल्लंघन कर’’ सूचना लीक करने को लेकर याचिका दायर हुई है. रवि की मौत पर पूरे देश में गुस्से का इजहार किया गया.
अन्य प्रतिवादियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), डीजीपी और सीआईडी हैं. अदालत ने 22 मार्च को राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए मामले की जांच करने वाली सीआईडी की अंतरिम रिपोर्ट को उजागर किए जाने पर रोक लगा दी थी। साथ ही रवि की मौत की जांच पर बयान से भी रोक दिया था. महिला आईएएस अधिकारी के पति याचिकाकर्ता सुधीर रेड्डी के वकील मनु कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हां, आज इसे अदालत में दायर किया गया. मंगलवार या बुधवार को इस पर सुनवाई हो सकती है. यह सूचना लीक किए जाने को लेकर है.’’
35 वर्षीय रवि 16 मार्च को अपने फ्लैट में पंखे से लटके मिले थे. और उनके परिवार के लोगों ने षड्यंत्र की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी.