नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल :सेवानिवृत्त: एल रामदास ने आज कहा कि वह पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कहे जाने के बाद भी पद नहीं छोडेंगे. वह बैठक के लिए महाराष्ट्र से यहां आये थे. पूर्व नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘ना तो मैं पद छोड रहा और ना ही मुङो इसके लिए कहा गया है. जीतने वाले कभी हार नहीं मानते.’’ रामदास ने कहा कि आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने को कहा था ताकि टकराव से बचा जा सके.
रामदास के मुताबिक गुप्ता ने यह भी कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है और पहले ही संकेत दिया जा चुका है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक में लोकपाल का कार्यकाल फिर से बढाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि गुप्ता ने यह भी कहा था कि बैठक में एनसी के अधिकृत सदस्यों के अलावा केवल विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है और अन्य किसी को नहीं बुलाया गया है.
गुप्ता ने लिखा, ‘‘इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए बैठक में नहीं आएं.’’ आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक से कुछ घंटे पहले योगेंद्र यादव ने रामदास द्वारा पार्टी नेतृत्व को लिखे पत्र को सार्वजनिक किया था जिसमें उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि पार्टी ने उनसे किसी भी टकराव से बचने के लिए बैठक में शामिल नहीं होने को कहा है. पत्र में गुप्ता का संदेश संलग्न था.