ट्विटर पर #AAPWar : चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल, लात मारो ”आप” को हम से हो गई भूल

नयी दिल्ली : प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निष्कासित करने के बाद आप ने दूसरे असंतुष्टों को चेतावनी दी वहीं पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् (एनसी) ने पार्टी की छवि खराब करने के लिए मीडिया में बयान जारी करने वाले दूसरे सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 1:24 AM

नयी दिल्ली : प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निष्कासित करने के बाद आप ने दूसरे असंतुष्टों को चेतावनी दी वहीं पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् (एनसी) ने पार्टी की छवि खराब करने के लिए मीडिया में बयान जारी करने वाले दूसरे सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को पूरे अधिकार दे दिये.

इस घटना के बाद ट्विटर पर तीन ट्रेंडों पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. पहला #WarInAAP दूसरा #AAPWar और तीसरा #AAPKaSting. इन टवीट्स में आम आदमी पार्टी की खूब खिल्ली उडाई गयी है. इनमें से कुछ चुनिंदा ट्विट्स इस प्रकार है.


https://twitter.com/amit_dixit/status/581903106444828673
https://twitter.com/k_abhisalian/status/581902880044498944

Next Article

Exit mobile version