जदयू ने कहा, भूमि विधेयक का समर्थन नहीं करेगी

नयी दिल्ली: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के प्रति क्षेत्रीय दलों से समर्थन जुटाने के राजग सरकार के प्रयासों के बीच जदयू ने आज कहा कि जनता परिवार का कोई सदस्य प्रस्तावित कानून के मौजूदा रुप को समर्थन नहीं देगा. जदयू के महासविच केसी त्यागी ने राज्यसभा के सत्र को स्थगित किए जाने के सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 3:55 PM

नयी दिल्ली: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के प्रति क्षेत्रीय दलों से समर्थन जुटाने के राजग सरकार के प्रयासों के बीच जदयू ने आज कहा कि जनता परिवार का कोई सदस्य प्रस्तावित कानून के मौजूदा रुप को समर्थन नहीं देगा.

जदयू के महासविच केसी त्यागी ने राज्यसभा के सत्र को स्थगित किए जाने के सरकार के फैसले पर हैरानी जताते हुए सवाल किया कि ‘‘इतनी जल्दबाजी’’ की क्या जरुरत थी.त्यागी ने बताया कि जनता परिवार से जुडे दलों और संगठनों ने शुक्रवार को एक बैठक में निर्णय किया कि इस विधेयक के मौजूदा स्वरुप के खिलाफ ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक प्रदर्शन किए जाएंगे.विधेयक को उसके मौजूदा रुप में पारित नहीं होने देने का दम भरते हुए उन्होंने कहा, अगर इसके लिए जरुरी हुआ तो हम संसद में व्यवधान डालेंगे. भावी रणनीति की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी.
उन्होंने बताया कि साझा रणनीति तैयार करने के लिए बीजद और तृणमूल कांग्रेस से भी चर्चा की जाएगी.कांग्रेस की ओर से इस विधेयक के विरुद्ध विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे जयराम रमेश ने भी आज त्यागी से विचार विमर्श किया.जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस विधेयक के बारे में लिखे पत्र में कहा कि वह इससे संबंधित पुराने विधेयक में संशोधन किए जाने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) प्रावधान को हटाए जाने के विरुद्ध है.

Next Article

Exit mobile version