लोस में सोमवार को लिया जायेगा खाद्य सुरक्षा विधेयक : कमलनाथ

नई दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए अब सोमवार को लोकसभा में आयेगा. करीब एक सप्ताह से लोकसभा की कार्यसूची में शामिल रहने के बावजूद खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा नहीं हो सकी है. संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:22 PM

नई दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए अब सोमवार को लोकसभा में आयेगा. करीब एक सप्ताह से लोकसभा की कार्यसूची में शामिल रहने के बावजूद खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा नहीं हो सकी है.

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘लोकसभा में कल कामकाज होगा लेकिन बड़ी संख्या में सदस्यों और नेताओं ने कहा है कि वे बाहर जा रहे हैं .. अनेक सदस्य और नेता खाद्य सुरक्षा विधेयक पर बोलना चाहते हैं.’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘इसलिए उन लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को कल नहीं बल्कि सोमवार को लिया जाना चाहिए. इसलिए विधेयक को सोमवार को लिया जायेगा.’’ उधर राज्यसभा की कल बैठक नहीं होगी. लोकसभा में हंगामे और व्यवधान के कारण खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं हो सका है.

संसद के मानसून सत्र की अवधि को 30 अगस्त से आगे बढाने के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय करने के लिए संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की जल्द बैठक होगी. पांच अगस्त से शुरु हुआ संसद का मानसून सत्र 30 अगस्त तक निर्धारित है.

संसदीय सूत्रों के मुताबिक संसद के इस सत्र को चार सितम्बर तक बढाने के प्रयास चल रहे हैं. एक सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि लोकसभा में कोयला मंत्रालय की गुम फाइलों के मुद्दे पर चर्चा की तिथि लोकसभा अध्यक्ष तय करेंगी.

Next Article

Exit mobile version