आसाराम बापू के पक्ष में अब प्रभात झा
भिंड (मप्र): भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष उमा भारती द्वारा कल संत आसाराम बापू को बचाव किये जाने के बाद पार्टी के दूसरे उपाध्यक्ष प्रभात झा भी आसाराम बापू के बचाव में मैदान में उतर आये हैं. प्रभात झा ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए आसाराम बापू के खिलाफ एक नाबालिग लडकी द्वारा […]
भिंड (मप्र): भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष उमा भारती द्वारा कल संत आसाराम बापू को बचाव किये जाने के बाद पार्टी के दूसरे उपाध्यक्ष प्रभात झा भी आसाराम बापू के बचाव में मैदान में उतर आये हैं.
प्रभात झा ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए आसाराम बापू के खिलाफ एक नाबालिग लडकी द्वारा बलात्कार का आरोप लगाये जाने को कांग्रेस का एक सोचा समझा षडयंत्र करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव सामने आते हैं तो कांग्रेस तरह तरह के षडयंत्र करने लगती है. उन्होंने दावा किया कि आसाराम बापू के खिलाफ भी इसी प्रकार के षडयंत्र के तहत आरोप लगाये गये हैं.
झा ने कहा कि संत आसाराम के लाखों करोडों भक्त हैं और इस प्रकार के आरोपों से इन लाखों करोडों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को निशाने पर लेते हुए झा ने कहा कि वे सिंधिया को जन नेता नहीं मानते हैं. उन्होंने सिंधिया को अंचल का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने आज तक किसी जन आंदोलन में भाग नहीं लिया और न ही वे कभी जेल गये हैं.
उन्होंने सिंधिया को चुनौती दी कि वह ग्वालियर और गुना को छोडकर किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लडकर दिखायें.