नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के आंतरिक लोकपाल के पद से आज हटाए गए एडमिरल एल. रामदास ने निराशा जतायी है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें फैसले से अवगत कराए बगैर यह कदम उठाया.
Advertisement
निराश हूं कि आप नेतृत्व ने मुझे सूचित नहीं किया : एल. रामदास
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के आंतरिक लोकपाल के पद से आज हटाए गए एडमिरल एल. रामदास ने निराशा जतायी है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें फैसले से अवगत कराए बगैर यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुई एक अनौपचारिक बैठक में पार्टी ने उनसे और पांच साल इस पद पर बने रहने […]
उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुई एक अनौपचारिक बैठक में पार्टी ने उनसे और पांच साल इस पद पर बने रहने का अनुरोध किया था.रामदास ने एक बयान में कहा, ‘‘बहुत ही आश्चर्य और दुख के साथ आज मैंने एक संवाददाता से यह खबर सुनी कि आम आदमी पार्टी को बतौर आंतरिक लोकपाल अब मेरी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है. विभिन्न मीडिया में आयी खबरों ने बाद में इसकी पुष्टि कर दी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि पार्टी नेतृत्व ने.. फैसले को सार्वजनिक करने से पहले मुङो सूचित नहीं किया. मैं अभी भी उनके फोन का इंतजार कर रहा हूं.’’पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से योगेन्द्र यादव को निकाल जाने के अगले ही दिन आज आम आदमी पार्टी ने रामदास और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय अनुशासन कमेटी से हटा दिया.
नौसेना के पूर्व प्रमुख आप के गठन के वक्त से ही पार्टी के लोकपाल हैं. उन्हें पद से हटाने से एक दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने एसएमएस करके ‘राष्ट्रीय परिषद्’ की बैठक में आने से मना किया था ताकि किसी प्रकार के ‘विरोध’ से बचा जा सके.बयान के अनुसार, ‘‘मुझे आश्चर्य हो रहा है क्योंकि दो सप्ताह भी नहीं हुए जब पार्टी ने मुझमें अपना विश्वास जताया था. मेरे कार्यकाल के दौरान कभी भी पार्टी ने मेरी सेवाओं के प्रति असंतोष नहीं जताया.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement