जानिए सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास पर क्या गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी में बढ़ता विवाद अब थमता नजर आने लगा था कि पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लेकरसोशल मीडिया में एक नया बवाल खड़ा हो गया. कुमार पर आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस वक्त वो अमेठी में थे उनके संबंध पार्टी की एक महिला वोलेंटियरके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 9:52 PM

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी में बढ़ता विवाद अब थमता नजर आने लगा था कि पार्टी के नेता कुमार विश्वास को लेकरसोशल मीडिया में एक नया बवाल खड़ा हो गया. कुमार पर आरोप लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस वक्त वो अमेठी में थे उनके संबंध पार्टी की एक महिला वोलेंटियरके साथ थे.

एक्सपोज कुमार विश्वास ट्विटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंडकर रहे हैं. इस हैस टैग के साथ कुमार पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं उनसे जवाब मांगा जा रहा है कि क्या उन पर लग रहे आरोप सही है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार इस शिकायत पर केजरीवाल को किसी ने ईमेल भी किया था लेकिन वह मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं है. पार्टी भी शिकायतकर्ता के सामने ना आने के कारण इस झूठा मान रही है. संजय सिंह ने इस मामले में जांच के जवाब में कहा, चूंकि इसका शिकायतकर्ता सामने नहीं आ रहा इसलिए इस पर जांच का सवाल ही खड़ा नहीं होता.

Next Article

Exit mobile version