Loading election data...

”कुत्तों की समस्या सुलझाओ, नहीं तो मंत्रियों के घर पर छोड देंगे कुत्ते”

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के एक निर्दलीय विधायक ने कुत्तों की समस्या पर सरकार को ‘अल्टीमेटम’ देते हुए कहा, यदि समस्या नहीं सुलझी तो वह पांच-पांच कुत्ते पकडकर प्रत्येक मंत्री के घर में छोड देंगे. ऊर्जा क्षेत्र को मिलने वाले अनुदान पर बहस के दौरान लानगेट विधानसभा सीट से विधायक इंजीनियर राशिद ने आज कहा, ‘हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 11:21 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के एक निर्दलीय विधायक ने कुत्तों की समस्या पर सरकार को ‘अल्टीमेटम’ देते हुए कहा, यदि समस्या नहीं सुलझी तो वह पांच-पांच कुत्ते पकडकर प्रत्येक मंत्री के घर में छोड देंगे. ऊर्जा क्षेत्र को मिलने वाले अनुदान पर बहस के दौरान लानगेट विधानसभा सीट से विधायक इंजीनियर राशिद ने आज कहा, ‘हमारे क्षेत्र की सडकों पर कुत्तों का राज है, लोग बाहर निकलने से डरते हैं. मैं आपको घाटी के आवारा कुत्तों से निपटने के लिए चार महीने का अल्टीमेटम देता हूं.’

उन्होंने कहा, यदि सरकार इस अवधि में कार्रवाई करने में असफल रहती है तो वह राज्य के प्रत्येक मंत्री के घर में पांच-पांच कुत्ते छोड देंगे. राशिद ने कहा, ‘यदि चार महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैं राज्य के प्रत्येक मंत्री के आवास पर पांच-पांच कुत्ते छोड दूंगा.’ उन्होंने इस संबंध में एक निजी विधेयक भी पेश किया है.

Next Article

Exit mobile version