आपदा प्रतिक्रिया बल के 100 कर्मी कश्मीर घाटी रवाना होंगे
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के लिए कल एनडीआरएफ की दो टीम रवाना होंगी जिसमें सौ कर्मी शामिल होंगे ताकि बाढ के अलर्ट को देखते हुए राज्य में आपातकालीन कदम उठाए जा सकें. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीम कल सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से पंजाब के बठिंडा से श्रीनगर के लिए रवाना […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के लिए कल एनडीआरएफ की दो टीम रवाना होंगी जिसमें सौ कर्मी शामिल होंगे ताकि बाढ के अलर्ट को देखते हुए राज्य में आपातकालीन कदम उठाए जा सकें. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीम कल सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से पंजाब के बठिंडा से श्रीनगर के लिए रवाना होंगी. प्रत्येक टीम में 50 कर्मी शामिल होंगे.
एनडीआरएफ के महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने यहां बताया, ‘हम कश्मीर घाटी में कल अपनी दो टीमों को पहले से तैनात कर रहे हैं ताकि बाढ के अलर्ट को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने इस सिलसिले में आग्रह किया था.’