संघ पर गांधी हत्या का आरोप लगाने के मामले में अदालत में अब आठ मई को पेश होंगे राहुल गांधी

भिवंडी : महात्मा गांधी की हत्या मामले में आरएसएस की भूमिका बताये जाने संबंधी अपनी विवादस्पद टिप्पणी मामले में आज अदालत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पेश नहीं हुए. राहुल गांधी ने पिछले साल मार्च महीने में ही महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चुनावी सभा में बापू की हत्या में संघ का हाथ बताया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 3:37 PM
भिवंडी : महात्मा गांधी की हत्या मामले में आरएसएस की भूमिका बताये जाने संबंधी अपनी विवादस्पद टिप्पणी मामले में आज अदालत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पेश नहीं हुए. राहुल गांधी ने पिछले साल मार्च महीने में ही महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चुनावी सभा में बापू की हत्या में संघ का हाथ बताया था. इस मामले में अदालत ने उन्हें आज ही के दिन पेश होने को कहा था.
राहुल गांधी के वकील ने अदालत से कहा कि गांधी अपने निजी कार्यवश संसदीय कार्य से बजट सत्र से ही छुट्टी पर हैं, इस कारण वे फिलहाल अदालत में पेश हो पाने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि अदालत की अगली सुनवाई में राहुल गांधी हर हाल में उपस्थित होंगे. वकील की इस दलील के बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख आठ मई करते तय हुए इसमें राहुल गांधी को हर हाल में पेश होने को कहा है.
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी. संघ व उसकी विचारधारी से संचालित होने वाली भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. बाद में यह मामला अदालत तक पहुंच गया. बहरहाल, राहुल गांधी की भारतीय राजनीति से रहस्यमय अनुपस्थिति देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. राहुल गांधी के क्षेत्र के लोग भी पूछ रहे हैं कि आखिर उनके सांसद कहां हैं.

Next Article

Exit mobile version