भ्रष्टाचार के मामले में आयकर अधिकारी पकडा गया
नयी दिल्ली: सीबीआई ने मुम्बई में एक आयकर अधिकारी को कर मूल्यांकन चार लाख रुपये से घटाकर महज 50 हजार रुपए करने के लिए कथित रुप से 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारी प्रीता बाबूकुट्टम के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम […]
नयी दिल्ली: सीबीआई ने मुम्बई में एक आयकर अधिकारी को कर मूल्यांकन चार लाख रुपये से घटाकर महज 50 हजार रुपए करने के लिए कथित रुप से 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया है.
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारी प्रीता बाबूकुट्टम के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां कहा, ‘‘शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने शिकायकर्ता का कर मूल्यांकन चार लाख रुपये से घटाकर 50 हजार रुपये करने के लिए उससे रिश्वत मांगी.
सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जाल बिछाया. ’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते एवं लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवी मुम्बई में आरोपी के रिहायशी परिसरों की तलाशी ली गयी. ’’