जम्मू-कश्‍मीर में रात से बंद है बारिश, घट रहा है ”झेलम” का जलस्तर

जम्मू : सात महीने बाद मूसलधार बारिश से घाटी तथा जम्मू के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. एक बच्चा सहित 16 लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार रात से बारिश बंद है. झेलम नदी का जल स्तर में मामूली कमी आने के वावजूद पानी खतरे के निशान के ऊपर है. अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:08 AM

जम्मू : सात महीने बाद मूसलधार बारिश से घाटी तथा जम्मू के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. एक बच्चा सहित 16 लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार रात से बारिश बंद है. झेलम नदी का जल स्तर में मामूली कमी आने के वावजूद पानी खतरे के निशान के ऊपर है.

अधिकारियों ने कश्मीर में बाढ़ की घोषणा कर दी है. राहत एवं बचाव कार्यो में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के आठ दलों को घाटी भेजा गया है. सेना को चार हेलीकॉप्टरों के साथ तैयार रहने को कहा गया है, ताकि कम नोटिस पर उनकी सेवा ली जा सके. सभी प्रकार की मदद का वादा करते हुए केंद्र सरकार ने फौरी राहत के रूप में 200 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को मौके का जायजा लेने तथा आवश्यक सहायता के लिए राज्य के अफसरों के साथ समन्वय करने के लिए घाटी भेजा है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वयं मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने 35 करोड़ रुपये (कश्मीर के लिए 25 करोड़ और जम्मू क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपये) आवंटित किये हैं. ङोलम किनारे बसे लोगों से सुरक्षित जगह जाने को कहा गया है.

खतरा

36 घंटे से लगातार हो रही बारिश, तीन दिन बारिश की आशंका

संगम और राम मुंशी बाग में ङोलम खतरे के निशान के पार

नहर का किनारा टूटने से श्रीनगर के बेमिना इलाके की हमदानिया कॉलोनी में पानी भरा

नुकसान

बडगाम में चार मकान ढहने से छह की मौत, 10 लोग मलबे में फंसे

ऊधमपुर में एक की मौत, जम्मू में भी अचानक से आयी बाढ़

सोपियां में भूमि धंसने से 176 मकानों सहित 200 ढांचों में दरार

दहशत

श्रीनगर सहित कश्मीर के विभिन्न निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग घबराये

350 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया, लोगों ने सरकारी भवनों में ली शरण

आशंका

मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जताया

जलस्तर 23 फुट से बढ़ा, तो नदी से सटे इलाकों में आयेगी भीषण बाढ़

बड़े पैमाने पर चलाना होगा राहत और बचाव अभियान

नकवी के टास्क

घाटी में बाढ़ की स्थिति का आकलन

राहत अभियान में सेना, राज्य सरकार के बीच समन्वय

केंद्र से जरूरी सहायता का आकलन

फिर ऐसी स्थिति न हो, इस पर एक रिपोर्ट

नुकसान

40 घर को चरार-ए-शरीफ में भू-स्खलन से नुकसान

एहतियात

250 परिवार सुरक्षित जगह पहुंचाये गये

कश्मीर के सात जिलों में भू-स्खलन की आशंका, लोगों को दूर रहने की सलाह

लोगों की मदद में लगे कर्मी, बुजुर्गो-बच्चों को विशेष शिविरों में जाने को कहा गया

बाढ़ नियंत्रण के लिए तैनात कर्मियों को तत्काल ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश

बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दो दिन स्थगित. चार दिन का अवकाश घोषित

नाले में बहा युवक, दो घायल

ऊधमपुर में एक नाले में अचानक जल प्रवाह बढ़ने से पंचेरी तहसील के कुल्टीयार में अंगरेज सिंह (25) बह गया. दो अन्य जख्मी हो गये. अंगरेज का शव बरामद नहीं हुआ है.

एनडीआरएफ का दल पहुंचा

राहत और बचाव अभियानों में मदद के लिए संचार, राहत और बचाव में काम आनेवाले तमाम साज-ओ-सामान से लैस राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 50-50 कर्मियोंवाले दो दल श्रीनगर पहुंचे. चार अन्य दल तैयार हैं.

झेलम का जलस्तर : 22.4 फुट संगम (दक्षिण कश्मीर)

18.8 फुट राम मुंशी बाग (श्रीनगर)

04 लाख बोरे बालू नदी तट की मजबूती के लिए

2806 करोड़ केंद्र से राज्य ने मांगे

Next Article

Exit mobile version