24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने ”प्रभु” से पूछा, इमरजेंसी के दौरान कैसे समय पर चलती थी ट्रेनें?

नयी दिल्ली: देश भर में पिछले कुछ दिनों से देरी से चल रही ट्रेनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जवाब मांगा है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इस संबंध में पीएमओ के मेल और सोशल साइट पर कई शिकायत आने के बाद प्रधानमंत्री नाराज चल रहे हैं. […]

नयी दिल्ली: देश भर में पिछले कुछ दिनों से देरी से चल रही ट्रेनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जवाब मांगा है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इस संबंध में पीएमओ के मेल और सोशल साइट पर कई शिकायत आने के बाद प्रधानमंत्री नाराज चल रहे हैं.

पीएम ने रेल मंत्री से पूछा है कि आकिर क्यों ट्रेनें देरी से चल रही हैं? उन्होंने फाइल देखी और कहा कि इमरजेंसी के दौरान कैसे समय पर चलती थी ट्रेनें? पुराने रिकॉर्ड्स की माने तो उस वक्त भी ट्रेनें 90 प्रतिशत तक समय से चला करती थीं.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतों पर दे रहे हैं ध्यान

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पीएमओ को लगातार सांसदों, मंत्रियों और जनता से ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं. इन शिकायतों को मंत्रालय में भेज दिया गया है. इनमें से कई शिकायतों में कहा गया है कि इमरजेंसी के वक्त ट्रेनें कैसे समय पर चलती थीं. पीएम की इस नाराजगी के बाद से ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद ट्रेनों की देरी से जुड़ी शिकायतों पर ध्यान दे रहे हैं और इस चुनौती से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. रेल मंत्री आजकल ट्रेनों का समय और दूसरी चीजों का अध्ययन खुद ही कर रहे हैं.

ज्यादातर
कोहरे के कारण देर होती हैं ट्रेन

ठंड में कोहरे के कारण ज्यादातररेलयात्रियों को दिक्कत होती है. जबरदस्त धुंध के चलते रेल प्रशासन ने 28 दिसंबर से फरवरी के मध्य तक 20 ट्रेनों को कैंसल भी कर दिया था. मुख्‍य रुप से ट्रेने उत्तर भारत और पूर्वी भारत में को हरे के कारण लेट होती है. खासकर झारखंड कोलकाता दिल्ली पटना उत्तर प्रदेश जम्मू कश्‍मीर पूर्वोत्तर राज्यों में चलने वाली ट्रेनें लेट होती हैं या उन्हें रद्द कर दिया जाता है जिससे यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर समय बिताना पड़ता है.

रेलवे उपलब्ध कराता है पूछताछ नंबर

यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे इश्तहार जारी करता है जिसमें पूछताछ के लिए यात्रियों का एक नंबर उपलब्ध कराया जाता है जिससे ट्रेन के आने और जाने का पता चलता है. यदि आप ट्रेन के सफर के लिए घर से निकल रहे हैं तो एक बार रेलवे के पूछताछ नंबर पर फोन कर ट्रेन की जानकारी जुटा सकते हैं जिससे आपका समय बच जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें