नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में बाढ से प्रभावित किसानों को मदद का आश्वासन देते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने के वास्ते राज्य आपदा राहत कोष :एसडीआरएफ: के तहत उपलब्ध 209 करोड रुपये का उपयोग करने को आज कहा.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ‘‘ पिछले दो.तीन दिनों से जम्मू कश्मीर में हुई अत्यधिक बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.’’ ‘‘ केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.’’ मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकार के पास 13 फरवरी, 2015 तक एसडीआरएफ के तहत 209.70 करोड रपये की राशि थी.
‘‘ इस राशि में से राज्य सरकार 50 प्रतिशत से अधिक बर्बाद हुई फसलों के संबंध में किसानों को सब्सिडी दे सकती है. कृषि विभाग के अधिकारी राज्य सरकार के सतत संपर्क में हैं.’’जैसे ही बाढ का पानी निकलता है केंद्र सरकार के अधिकारी नुकसान का आकलन करेंगे. राज्य में चावल, गेहूं, मक्का, दलहन और जौ जैसे अनाजों एवं सेब व चेरी सहित अन्य फसलों की खेती की जाती है.