प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूनियर मंत्रियों से पूछा, सरकार के बारे में क्या सोचती है जनता?

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के 13 सहयोगियों से मुलाकात की और सरकार के कामकाज के बारे में उनसे जनता का फिडबैक पूछा. प्रधानमंत्री से आज मिलने वालों में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री हैं. मंत्रियों से पीएम ने यह भी पूछा कि जनता सरकार के बारे में क्या सोचती है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:59 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के 13 सहयोगियों से मुलाकात की और सरकार के कामकाज के बारे में उनसे जनता का फिडबैक पूछा. प्रधानमंत्री से आज मिलने वालों में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री हैं. मंत्रियों से पीएम ने यह भी पूछा कि जनता सरकार के बारे में क्या सोचती है और उनकी क्या जरूरतें आप महसूस करते हैं.
प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को मंत्रियों ने उत्साहजनक बताया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे पूरी पारदर्शिता से काम करें और जनहित में नीतियां बनायें.
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से यह भी पूछा कि क्या उन्हें मंत्रलय में काम करने में कोई परेशानी आती है और अगर ऐसा है तो वे अपनी बात उनसे साझा करें. उन्होंने मंत्रियों को खुद के संपर्क में रहने की भी सलाह दी. कुछ मंत्रियों ने इस मुलकाता को सुखद अनुभव बताते हुए कहा कि हम समय समय पर प्रधानमंत्री से इस तरह की मुलाकात करते रहते हैं.
दरअसल, सरकार की यह पहल पार्टी व संगठन के बीच गैप को दूर करने की कवायद का हिस्सा है. हाल में भाजपा के पितृ संगठन संघ ने यह हिदायत दी थी कि पार्टी जनता से दूर होती जा रही है. दिल्ली चुनाव के खराब नतीजों के हुई समन्वय बैठक में भी संघ ने कई हिदायतें पार्टी को दी थी. इसके बाद हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह तय किया है कि वे महीने में दो बार कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय में मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version