नागपुर केंद्रीय कारागार से पांच कैदी फरार, जेल अधीक्षक सस्पेंड

नागपुर : आज तड़के नागपुर केंद्रीय कारागार से पांच कैदी फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसपर मकोका के तहत केस चल रहा था. इस मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक वैभव कामले को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कैदी दीवार फांदकर भागे हैं. पुलिस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 2:00 PM

नागपुर : आज तड़के नागपुर केंद्रीय कारागार से पांच कैदी फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसपर मकोका के तहत केस चल रहा था. इस मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक वैभव कामले को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कैदी दीवार फांदकर भागे हैं.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार दो से चार बजे के बीच जेल तोडी गई. कैदियों की पहचान सिवनी (मध्य प्रदेश) के बिसेन सिंह, मोहम्मद सालेब सलीम और सत्येंद्र गुप्ता के रुप में हुई है. ये मकोका के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं.

अन्य कैदियों में आकाश गोलू (22) और नेपाल का प्रेम नेपाली शामिल है. प्रेम नेपाली धारा 425 (शस्त्र कानून) और गोलू धारा 392 (लूटपाट) के तहत हिरासत में थे. पुलिस उन स्थानों पर कैदियों की तलाश कर रही है जहां उनके छुपे होने की संभावना है. इसके अलावा पुलिस शहर से बाहर निकलने के स्थानों जैसे कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और निजी बस डिपो पर भी उनकी तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version