हमें संसद के अंदर बैठे आतंकियों से सावधान रहने की जरूरत : केजरीवाल
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अब नेताओं को आतंकी करार दिया है. राजनीतिक नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें संसद में बैठे आतंकियों से सावधान रहने की जरूरत है. कल सेंट स्टीफन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अब नेताओं को आतंकी करार दिया है. राजनीतिक नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें संसद में बैठे आतंकियों से सावधान रहने की जरूरत है.
कल सेंट स्टीफन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के बाहर बैठे आतंकियों से पहले संसद और विधानसभा में बैठे आतंकियों का कुछ करना होगा.
केजरीवाल ने कहा, हमने मुंबई हमले में लड़ने वाले कमांडरों को टिकट दिया है और अब ये संसद और विधानसभा में बैठे हुए आतंकवादियों से लड़ेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम लोग फर्स्ट क्लास हैं और हमारे ऊपर शासन करने वाले थर्ड क्लास हैं, जो गंदी राजनीति करते हैं.उन्होंने कॉलेज के छात्रों से कहा कि जरूरत पड़े तो उनको क्लास छोड़कर सक्रिय राजनीति में उतरना चाहिए. तभी कोई बदलाव आ सकता है.