जम्मू : कश्मीर में लगातार जारी बारिश के कारण बढ़ जैसे हालात हैं. इसकी गूंज आज विधानसभा में भी सुनने को मिली.
यहां सरकार और विपक्ष के विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा में बिजली के बजट में जम्मू को कश्मीर की तुलना में ज्यादा पैसा देने के मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हंगामा शुरू किया जिसके बाद स्पीकर के आदेश पर मार्शल ने उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया.
विधानसभा में इस बीच बाढ़ का मुद्दा भी उठा. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया तो सरकार के पक्ष के विधायक भी चुप नहीं रहे. पीडीपी-बीजेपी सरकार पर कश्मीर घाटी की तुलना में जम्मू को मजबूत करने के आरोप लगे हैं.