जनता और मीडिया के बीच सेतु का काम करेगी सूचना केंद्रः सोनिया
नयी दिल्ली: दिल्ली की रायसीना रोड पर 60 करोड रुपये लागत से तैयार भव्य राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया. सोनिया ने उम्मीद जतायी कि यह केंद्र सरकार, मीडिया और जनता के बीच सूचना सेतु का काम करेगा. सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का […]
नयी दिल्ली: दिल्ली की रायसीना रोड पर 60 करोड रुपये लागत से तैयार भव्य राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया. सोनिया ने उम्मीद जतायी कि यह केंद्र सरकार, मीडिया और जनता के बीच सूचना सेतु का काम करेगा.
सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का उद्घाटन न केवल देश की ऐतिहासिक उपलब्धि है बल्कि यह हमारी उस क्षमता का भी परिचायक है कि हम दुनिया भर में ऐसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बराबरी कर रहे हैं. यह केंद्र हमारे देश में मौजूदा मीडिया भू परिदृश्य के सशक्त स्वरुप का प्रतीक है.’’उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह केंद्र संचार हब और सिंगल विण्डो सुविधा के रुप में मीडियाकर्मियों की आवश्यकताएं पूरी करेगा.
सोनिया ने कहा कि जिस समाज में नाटकीय और तेजी से परिवर्तन हो रहे हों, वहां पुनर्निर्माण और नवीकरण की आवश्यकता है और राष्ट्रीय मीडिया केंद्र उस विकास का प्रतिनिधित्व करता है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह केंद्र सरकार, मीडिया और जनता के बीच मजबूत सूचना सेतु बनेगा. इस केंद्र को नये उभर रहे माध्यमों और प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौती का मुकाबला करना होगा क्योंकि निश्चित तौर पर आज नहीं तो कल इनकी हमारे समाज में बडी भूमिका होने जा रही है.