टुंडा ने अपने को बताया अल्लाह का बंदा, कहा किए पर पछतावा नहीं
नई दिल्ली : आतंकी करीम टुंडा के बर्ताव से जेल के लोग हैरत में हैं. टुंडा ने कहा उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 70 साल के टुंडा को दिल की बीमारी है. एक […]
नई दिल्ली : आतंकी करीम टुंडा के बर्ताव से जेल के लोग हैरत में हैं. टुंडा ने कहा उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 70 साल के टुंडा को दिल की बीमारी है. एक अधिकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में टुंडा पांचों वक्त की नमाज अदा करता है, ठीक समय पर भोजन करता है और कम खाता है.
सातवीं तक की पढ़ाई की है टुंडा ने
यूपी के एक गरीब परिवार में जन्मा टुंडा ने सातवीं तक पढ़ाई की है. सूत्रों के अनुसार टुंडा खुद को ‘अल्लाह का नेक बंदा‘ बताता है. उसे विश्व इतिहास के मुख्य घटनाओं के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है. जेहाद की राह चुनने के बाद उसने अपना बौद्धिक ज्ञान बढ़ाया.
बांग्लादेश और पाकिस्तान में चलाता है मदरसे
पुलिस से पूछताछ के दौरान टुंडा ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में उसके कई मदरसे चलाता है. जहां वो युवाओं को जेहाद के लिए तैयार करता है.
गौरतलब है कि टुंडा को दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त को नेपाल-भारत सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते वक्त गिरफ्तार किया था. भारत में 40 से भी अधिक विस्फोटों में आरोपी टुंडा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की रिमांड पर एम्स में कड़ी निगरानी में है.