आप को नहीं पड़ा मेधा पाटकर के इस्तीफे से फर्कः अग्रवाल
इंदौर: आम आदमी पार्टी (आप) की मध्यप्रदेश इकाई के संयोजक आलोक अग्रवाल का दावा है कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के इस्तीफे से पार्टी की राजनीति पर कोई असर नहीं पडेगा, क्योंकि उत्तर.पूर्व मुंबई सीट से पिछला लोकसभा चुनाव हारने के बाद से वह दल में सक्रिय नहीं थीं. अग्रवाल ने यहां कहा, ‘‘मेधा ने […]
इंदौर: आम आदमी पार्टी (आप) की मध्यप्रदेश इकाई के संयोजक आलोक अग्रवाल का दावा है कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के इस्तीफे से पार्टी की राजनीति पर कोई असर नहीं पडेगा, क्योंकि उत्तर.पूर्व मुंबई सीट से पिछला लोकसभा चुनाव हारने के बाद से वह दल में सक्रिय नहीं थीं.
अग्रवाल ने यहां कहा, ‘‘मेधा ने आप में शामिल होकर उत्तर.पूर्व मुंबई सीट से पिछला लोकसभा चुनाव लडा था. लेकिन इस चुनाव के बाद से वह जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) में सक्रिय हो गयी थीं. मेधा आप के नाम पर मध्यप्रदेश या किसी अन्य स्थान पर सक्रिय नहीं थीं. लिहाजा उनके आप छोडने से दल की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा.’’ मेधा ने आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर निकाले जाने के विरोध में आप से इस्तीफा दिया था.
अग्रवाल ने एक सवाल पर इस बात से इंकार किया कि यादव और भूषण को आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर निकाले जाने से उठे बवाल के बाद दल के कार्यकर्ता ‘अरविंद केजरीवाल समर्थक’ और ‘अरविंद केजरीवाल विरोधी’ धडों में बंट गये हैं.उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में आप लगातार आगे बढ रही है. मध्यप्रदेश में भी आप जनता के मुद्दों पर पूरी ताकत से संघर्ष कर रही है.’’