लोस में उठा चीनी घुसपैठ का मुद्दा
नई दिल्ली : लोकसभा में आज चीनी सैनिकों के अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में घुसपैठ करने का मुद्दा उठा और सरकार से चीन से लगी सीमा पर सड़क एवं अन्य आधारभूत संरचना के विकास पर ध्यान देने की मांग की गई. भाजपा की विजया चक्रवर्ती ने सदन में इस विषय को उठाते हुए कहा […]
नई दिल्ली : लोकसभा में आज चीनी सैनिकों के अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में घुसपैठ करने का मुद्दा उठा और सरकार से चीन से लगी सीमा पर सड़क एवं अन्य आधारभूत संरचना के विकास पर ध्यान देने की मांग की गई.
भाजपा की विजया चक्रवर्ती ने सदन में इस विषय को उठाते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति गंभीर है. भारतीय क्षेत्र में चार चौकियों में 200 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की और कई दिन वहां रुके रहे. इसकी जानकारी कई दिनों बाद स्थानीय लोगों से सेना को मिली.
उन्होंने कहा कि चीन से लगी सीमा पर भारतीय क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी खराब है और आधारभूत संरचना व्यवस्थित नहीं है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस के पी एल पुनिया ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण पर जोर देते हुए इनसे संबंधित लंबित विधेयकों को तत्काल पारित कराये की जरुरत पर जोर दिया.