काटजू ने अपनी टिप्पणी के लिए मांगी माफी
नयी दिल्ली: भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू ने 90 प्रतिशत भारतीयों को बेवकूफ बताने सहित अपनी तमाम टिप्पणियों से लोगों की भावनाएं आहत होने के कारण आज माफी मांग ली. काटजू ने कहा, कुछ लोगों ने मेरे इस बयान कि 90 प्रतिशत भारतीय बेवकूफ होते हैं और अन्य बयानों से खिन्न […]
नयी दिल्ली: भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू ने 90 प्रतिशत भारतीयों को बेवकूफ बताने सहित अपनी तमाम टिप्पणियों से लोगों की भावनाएं आहत होने के कारण आज माफी मांग ली.
काटजू ने कहा, कुछ लोगों ने मेरे इस बयान कि 90 प्रतिशत भारतीय बेवकूफ होते हैं और अन्य बयानों से खिन्न हो गये हैं. इस सिलसिले में मैं यह कहना चाहता हूं कि ये बयान विशिष्ट परिप्रेक्ष्य में दिये गये और इनका मकसद किसी की भावना को आहत नहीं करना था. उन्होंने कहा, बहरहाल, यदि मेरे इन बयानों या किसी अन्य बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.
काटजू ने कहा, समय समय पर लोगों ने मेरे ध्यान में लाया है कि मैं जिस भाषा का प्रयोग करता हूं वह काफी कठोर है. लिहाजा इससे यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो मुझे लगता है कि माफी मांगना उपयुक्त होगा. काटजू ने पिछले साल दिसंबर में विवादास्पद टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी के बाद तीखी प्रतिक्रियाएं आयी थी जिस पर काटजू ने यह कहते हुए स्पष्टीकरण जारी किया कि उनकी प्रतिक्रिया जागरुकता फैलाने के लिए थी.