नक्सलियों से संबंध को लेकर जेएनयू के छात्र हिरासत में
गढ़चिरौली : महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के एक छात्र सहित तीन लोगों को नक्सलियों से कथित संबंध के चलते हिरासत में लिया है. यह जानकारी सूत्रों से मिली लेकिन अधिकारियों ने इससे न तो इंकार किया और न ही इसकी पुष्टि की. सूत्रों ने कहा कि गढ़चिरौली जिले […]
गढ़चिरौली : महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के एक छात्र सहित तीन लोगों को नक्सलियों से कथित संबंध के चलते हिरासत में लिया है. यह जानकारी सूत्रों से मिली लेकिन अधिकारियों ने इससे न तो इंकार किया और न ही इसकी पुष्टि की.
सूत्रों ने कहा कि गढ़चिरौली जिले के अहेरी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित जिले में काफी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति है.
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुएज हक ने कहा कि अगर इस तरह की कोई बात होती तो प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाती. लेकिन उन्होंने गिरफ्तारी या हिरासत में लेने की बात से इंकार नहीं किया.