भूख हड़ताल पर बैठे नेताओं को अस्पताल ले जाया गया

गुंटूर (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ 19 अगस्त से यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष वाई विजयम्मा सहित चार नेताओं की तबीयत खराब होने पर आज उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. विजयम्मा के अलावा पूर्व तेदेपा मंत्री एस अरुणा, एमएलसी एन राहा कुमारी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 6:17 PM

गुंटूर (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ 19 अगस्त से यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष वाई विजयम्मा सहित चार नेताओं की तबीयत खराब होने पर आज उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

विजयम्मा के अलावा पूर्व तेदेपा मंत्री एस अरुणा, एमएलसी एन राहा कुमारी और विधायक वाई श्रीनिवास राव बीते पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे और उन्हें आज तड़के जबरन सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि ये नेता एकीकृत आंध्र प्रदेश की अपनी मांग को लेकर यहां नगर निगम के अतिथि गृह के पास अनशन पर बैठे थे जहां पुलिस उन्हें लेने पहुंची जिससे पुलिस को समर्थकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई.विजयम्मा ने अस्पताल में भी अपना अनशन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है. गुंटूर में वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा दोनों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आज बंद का आह्वान किया था.

Next Article

Exit mobile version