मथुरा : ब्रज के मंदिरों में कृष्ण कन्हैया के जन्म की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान व अन्य सभी मंदिरों में जहां 28 अगस्त को ही जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा, वहीं नंदगांव के नंदभवन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 29 अगस्त की मध्य रात्रि को ही मनाया जाएगा.
बरसों पुरानी परंपरानुसार श्रवण पूर्णिमा की तिथि से आठवें दिन के बजाय रक्षाबंधन के ठीक आठवें दिन ही जन्माष्टमी मनाई जाती है. विदित हो इस वर्ष पूर्णिमा के पूरे दिन भद्रा लागू रहने के चलते रक्षाबंधन का पर्व एक दिन बाद मनाया गया.
जिसमें माणिक, मोतियों की जड़ाई की जा रही है. ठाकुर जी के जन्म के समय पूरे परिसर में औषधीय गुणों से भरपूर इत्र का छिड़काव किया जाएगा. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस मौके पर ठाकुर जी के भोग के लिए मेवे, कूटू, गोंद और बादाम से निर्मित सवा सौ मन लड्डू तैयार कराए जा रहे हैं.