जनता मेरी सरकार के काम के मुल्यांकन के लिए बेहतरः उमर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि राज्य की जनता उनकी सरकार के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे और उन्होंने आशा जतायी कि अगले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जनोन्मुखी नीतियां ही बोलेंगी. बिजबहेरा के औदार में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘जनता मेरी सरकार के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए […]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि राज्य की जनता उनकी सरकार के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे और उन्होंने आशा जतायी कि अगले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जनोन्मुखी नीतियां ही बोलेंगी.
बिजबहेरा के औदार में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘जनता मेरी सरकार के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ जज हैं. जमीनी स्तर किए गए कार्य ही इस राज्य को शांति, समृद्धि और आर्थिक कल्याण के तरफ ले जाने के लिए हमारी सरकार द्वारा अपनायी गयी नीतियों के बारे में जोरदार ढंग से बोलते हैं.’’ उन्होंने कहा कि जनता हमारे प्रदर्शन एवं उपलब्धियों का मूल्यांकन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ जज हैं और उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है.