खत्म हो रही है मोदी की हवा: मनीष तिवारी
लुधियाना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी की हवा खत्म हो रही है और लोगों का एनडीए सरकार से मोहभंग होना शुरु हो गया है. तिवारी ने कहा, ‘‘ये सरकार बोलने के मामले में काफी आगे है जबकि काम करने के मोर्चे पर फिसड्डी है.’’उन्होंने […]
लुधियाना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी की हवा खत्म हो रही है और लोगों का एनडीए सरकार से मोहभंग होना शुरु हो गया है. तिवारी ने कहा, ‘‘ये सरकार बोलने के मामले में काफी आगे है जबकि काम करने के मोर्चे पर फिसड्डी है.’’उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह करीब एक साल सत्ता में रहने के बाद अपनी कम से कम एक उपलब्धि बताए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई है लेकिन अर्थव्यवस्था के बेहतर होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे. उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार की एकमात्र उपलब्धि यह है कि अपने कॉरपोरेट आकाओं की तरफ से बोलकर गरीब किसानों की जमीनें हडपने पर तुली है ताकि उन्हें खुश किया जा सके.’’
आम आदमी पार्टी की आंतरिक कलह के मुद्दे पर तिवारी ने कहा कि यूं तो वह किसी पार्टी के आंतरिक मामलों पर टिप्प्णी नहीं करते, लेकिन लोगों में आम राय यह है कि ‘आप’ ने उन आकांक्षाओं को छला है जिसके आधार पर उन्हें सत्ता दी गई. पंजाब के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगले चुनावों में अकाली-भाजपा गठबंधन सत्ता से बाहर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘आप’ पंजाब में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.